बिग बॉस 12 / वीकेंड का वार में देखने को मिलेगी गोविंदा और सलमान की जुगलबंदी
टीवी डेस्क : बिग बॉस 12 में इस वीकेंड के वार पर सलमान खान के साथ गोविंदा नजर आएंगे। गोविंदा इस दौरान अपनी अपकमिंग फिल्म फ्राईडे को प्रमोट करते दिखाई देंगे। सलमान और गोविंदा की बेहतरीन बॉन्डिंग है और दोनों इससे पहले फिल्म पार्टनर में भी काम कर चुके हैं। ऐसे में जब शो पर दोनों की जुगलबंदी होगी तो धमाल मचना लाजिमी है.सलमान-गोविंदा ने अपने हिट गाने पर जमकर डांस किया।
घर के अंदर जाएंगे: वीकेंड के वार का एक प्रोमो चैनल ने रिलीज किया है जिसमें दोनों को प्रतिभागियों की तरह बिग बॉस के घर में रहते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा गोविंदा भी प्रतिभागियों के साथ इंट्रेस्टिंग गेम्स खेलने में सलमान का साथ देते दिखेंगे।
इन चार प्रतिभागियों में से कौन होगा बाहर: इस हफ्ते जसलीन मथारू, अनूप जलोटा, सृष्टि रोड़े, करणवीर बोहरा और श्रीसंथ को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया गया है। इन्हीं में कोई शो को इस हफ्ते अलविदा कहेगा।
No comments:
Post a Comment